INDIA गठबंधन का गेम बिगाड़ सकती हैं मायावती?, 2024 के लिए एक तीर से साध दिए तीन निशाने!

सत्ता का संग्राम

20-01-2024 • 4 minuti

15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर स्पष्ट कर दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अकेले चुनावी ताल ठोंकेगी.
मायावती ने लोकसभा चुनावों से पहले अकेले ही सियासी मैदान में उतरने का आखिरकार अधिकारिक एलान कर दिया. मायावती के इस एलान के बाद समाजवादी पार्टी से लेकर भाजपा के रणनीतिकार अपने-अपने नजरिए से सियासी आंकलन कर रहे हैं. हालांकि मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से पार्टी को लोकसभा में सीटों का कितना फायदा होगा यह तो परिणाम बताएंगे. मायावती के अकेले चुनाव लड़ने का फैसला सही या गलत या फिर मायावती अकेले चुनाव लड़कर क्या बीजेपी की मदद कर रही हैं? जानिए इन सभी सवालों के जवाब....