सुनिए गुरनंदन सिंह के जीवन की प्रेरक कहानी। दिल्ली में जन्मे गुरनंदन सिंह ने अपने प्रारम्भिक वर्ष दिल्ली में ही बिताएं। फिर पिता का पटियाला, पंजाब में ट्रांसफर होने के कारण ये अपने परिवार संग पटियाला शिफ्ट हो गए और फिर वही से इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। अपनी ग्रेजुएशन करने के बाद करियर में आगे बढ़ते हुए इन्होंने बहुत जल्दी ही काम करना शुरू कर दिया और काम करते-करते ही अपना एमबीए भी पूरा कर लिया। इन्हें नए-नए लोगों से मिलना, सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना हमेशा से ही पसंद था। और इन सबकी प्रेरणा इन्हें अपने ग्रांडफादर से मिली थी। करियर के शुरूआती दौर में इन्होंने कई अलग-अलग काम किए। आपको बतादें इन्होंने देश की कई नामचीन कंपनियों के साथ काम किया और लगभग 23 सालों तक कॉर्पोरेट जगत में अपनी सेवाएं दी। कॉर्पोरेट जगत में काम कर अच्छा अनुभव प्राप्त करने के पश्चात् इन्होंने हेड एंड हार्ट ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की और अपनी इस जर्नी को आगे बढ़ाया। आपको बतादें ये वर्तमान में हेड एंड हार्ट ट्रेनिंग सेंटर के फाउंडर है और इस आर्गेनाइजेशन को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा रहे है। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/gurnandan-singh-startups
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #गुरनंदनसिंह #कंपनियों #हेडएंडहार्टट्रेनिंगसेंटर #आर्गेनाइजेशन #सामाजिक
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570