भारत में जिस तरह देखा जा सकता है कि Covid के बाद लोग पशुओं के प्रति जागरूक हुए है। लोग उन बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए बहुत सारे NGO खोल रहे और साथ में उच्चतम न्यायालय ने भी इन जानवरों को बचाने के लिए नागरिकता दिया है जिससे लोग उनको उनके जगह पर से ना हटाए।
नमस्कार मैं Tushali स्वागत करती हूं my Start-ups की खास रिपोर्ट पशु चारा और डेयरी चलाने वाले स्टार्टअप ने 12,000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा
पशु चारा, मुर्गी पालन, मत्स्य, पालतू जानवर, पशु चिकित्सा और डेयरी चलाने वाले स्टार्टअप एनिमस्टोक ने 12,000 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। यह पशुओं की खरीद-बिक्री या उनके उत्पाद से संबंधित एकीकृत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो पशु आधारित हर प्रकार के उत्पादों को एक ही प्लेटफार्म पर मुहैया कराता है। यह भारत का पहला 360 डिग्री पशु केंद्रित ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो अभी तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा था लेकिन अप्रैल के मध्य तक इसका वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो जाएगा। इसका संचालन ‘एनिमपेट ईकॉम प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी कर रही है और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत इसका रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह पशुधन, डेयरी, चारा, मुर्गी पालन, मांस, मत्स्य, पालतू जानवर, पशु चिकित्सा समेत 15 श्रेणियों में काम करती है, इनमें पशु कला, पशु खेल और पशु मेले आदि भी शामिल हैं।
एनिमस्टोक की सह संस्थापक करिश्मा डागर ने बिजनेस मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि पशुधन से देश में करीब 2 करोड़ से अधिक परिवारों की आय का साधन है एवं उनकी आजीविका चलती है। वहीं विश्व के गरीब 1.3 बिलियन लोग अपनी आजीविका, पोषण और सुरक्षा के लिए इस पर निर्भर हैं। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म पर पशु अर्थव्यवस्था में कई पहलुओं की जानकारी मुहैया कराना और गुणवत्ता मानकों में सुधार लाना उनका प्रयास है। एक ही मंच पर पशु आधारित सभी उत्पादों को उपभोक्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है। इस महत्वकांक्षी एवं पशु अर्थव्यवस्था में एक विश्वस्तरीय व्यापारिक मंच प्रदान करने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने वाले दिनों में करीब 10 से 12 हजार लोगों को जोड़ने की संभावना है।