बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई। किंग खान ने अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्में दी। यही वजह है कि उन्हें रोमांस का बादशाह कहा जाता है। केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी शाहरुख काफी रोमांटिक हैं। जी हां.... किंग खान अकसर कपल गोल्स देते नजर आते हैं। शाहरुख-गौरी की लवस्टोरी से तो सभी दो चार होंगे ही। शाहरुख ने साल 1991 में गौरी खान से शादी की। लेकिन क्या आपको पता है किंग खान ने गौरी खान से 1-2 नहीं बल्कि 3 बार शादी की है। इस बात का खुलासा प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने किया। इसी के साथ उन्होंने कई ऐसी बातें बताई हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। विवेक,किंग खान के करीबी दोस्तों में से एक हैं और वह शाहरुख खान की शादी में भी शामिल रह चुके हैं। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में विवेक वासवानी ने शाहरुख खान की शादी का जिक्र करते हुए कहा- “जब शाहरुख की शादी हुई तो वह मेरे साथ मेरे घर में रहता था। शादी के बाद, हम गौरी को दार्जिलिंग ले गए क्योंकि हमें राजू बन गया जेंटलमैन का टाइटल सॉन्ग शूट करना था।
Wilson
Il Post - Francesco Costa