पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है..वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे..79 साल की उम्र में परेवज मुशर्रफ ने दुबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली..। मुशर्रफ कई महीनों से अस्पताल में भर्ती थे..उनके सभी अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया था..पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अमाइलॉइडोसिस बीमारी से जूझ रहे थे..सुनिए परवेज मुशर्रफ के पाकिस्तानी सेना प्रमुख से राष्ट्रपति बनने की कहानी सिर्फ PODCAST24 पर आवाज सबकी..