पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और मिलिट्री लीडर जिन्होंने पाकिस्तान में 1999 में नवाज़ शरीफ सरकार का तख्तापलट कर सत्ता हथिया ली थी. मुशर्रफ ने 2007 में संविधान को निलंबित किया था और पाकिस्तान में इमरजेंसी की घोषणा की थी. इस दौरान पाकिस्तान में 100 से ज़्यादा जजों को बर्खास्त कर दिया गया। मुशर्रफ के बारे में ये भी कहा जाता है कि उन्होंने उस वक़्त उठने वाली सभी आवाजों को खामोश कराने की भी कोशिश की. इन्ही सब बातों की वजह से 2007 में मुशर्रफ तानाशाह की शक्ल में उभरे थे. और यही वजह हैं जो मुशर्रफ को देशद्रोह के आरोप में इस्लामाबाद के एक स्पेशल कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने 17 दिसंबर को मौत की सजा सुनाई है. इनमें से एक जज ने सज़ा के फ़ैसले का विरोध किया.
आज बिग स्टोरी में सुनेंगे पाकिस्तान ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन के फॉर्मर डायरेक्टर जनरल मुर्तज़ा सोलंगी को, जो बता रहे हैं कि की इस फैसले से पाकिस्तान की सियासत क्या करवट लेगी। और पाकिस्तानी जर्नलिस्ट तहा सिद्दीकी उस वक़्त की तस्वीर खींच रहे हैं जब मुशर्रफ ने पाकिस्तान में इमरजेंसी लगा दी थी.
सुपरवाइसिंग एडिटर: मुकेश बौड़ाई
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices
Wilson
Il Post - Francesco Costa